The secret in Hindi

THE SECRET (Book) Summary in Hindi: Must Read No.01 Book for Everyone

THE SECRET (Book) Overview in Hindi ‘रहस्य'(THE SECRET IN HINDI) केवल एक क़िताब नहीं, जीवन का महान रहस्य है।

बचपन में एक कहानी सुनी थी:

एक राजा था, प्रतापी और दयालु। एक बार राजा अकेले ही जंगल में सैर करने निकला। जंगल में कुछ दूर जाने के बाद राजा ने देखा कि एक साधु बैठा है। राजा को लगा कि हो सकता है कि वह किसी मुसीबत में हो, मुझे उसकी मदद करनी चाहिए। राजा साधु के पास गया, अपने घोड़े से उतरा और उन्हें प्रणाम करके पूछा- महात्मन आप इस बियावान में अकेले बैठे हैं क्या मैं आपकी कुछ सहायता कर सकता हूँ?

The secret in Hindi

साधु ध्यान की मुद्रा में था उसने आंख खोल कर राजा कि ओर देखा और बोला: आपके आग्रह के लिए आपका धन्यवाद, मैं यह तो नहीं जानता कि आप कौन हैं लेकिन इतना कह सकता हूँ कि आप बहुत ही सहृदय हैं। मैं यहाँ किसी कष्ट में नहीं वरन साधना के लिए बैठा हूँ।

साधु की बात सुनकर राजा ने अपना परिचय दिया और साधना में बाधा डालने के लिए क्षमा मांगी। साधु राजा का परिचय जानकर खुश हुआ और बोला : आपके बारे में सुना था आज देख भी लिया कि आप कितने सहज और सह्रदय हैं। ईश्वर आपका मंगल करेगा।

थोड़ी देर साधु के साथ बात-चीत करने के बाद राजा प्रणाम कर चलने को हुआ तो साधु ने कहा कि- राजन मैं आपको कुछ उपहार देना चाहता हूँ, कृपा कर इसे स्वीकार करें।

राजा ने बड़ी विनम्रता से कहा- महात्मन आपका आशीर्वाद ही मेरे लिए एक बहुमूल्य उपहार है।

साधु ने राजा को एक अँगूठी देते हुए कहा:- राजन यह कोई साधारण अँगूठी नहीं है। यह एक नायाब वस्तु है, इसे धारण करने वाला, मन में जो भी विचार करता है, वह पलभर में ही पूरा हो जाता है। आप इस उपहार के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

रहस्य'(THE SECRET)

राजा ने जैसे ही अँगूठी साधु से ली और चलने को हुआ, साधु ने फिर कहा लेकिन राजन इसके साथ एक शर्त भी है, यह तभी काम करेगी जब आप इसे अपनी उँगली में धारण करेंगे और जब इसकी आवश्यकता न हो तो इसे उतार कर अपने पास रख लें। इसका उपयोग बड़ी ही सावधानी से कीजियेगा।

राजा साधु को प्रणाम करके आगे बढ़ गया।

काफी देर तक चलने के बाद राजा थक गया था, वह एक छायादार वृक्ष देखकर विश्राम करने के लिए रुका, घोड़े को एक पेड़ से बाँधकर एक चट्टान पर बैठ गया। अचानक राजा के मन में विचार आया कि जब इस साधु के पास इतनी अद्भुत अँगूठी थी तब यह क्यों जंगल-जंगल भटक रहा है? इसने अपने लिए इसका उपयोग क्यों नहीं किया? पता नहीं यह काम करती भी है या साधु ने मुझे ऐसे ही बनाया है?

The secret in Hindi

इसी उधेड़्बुन में राजा ने अँगूठी का परीक्षण करने की सोची। अँगूठी ज़ेब से निकालकर उँगली में पहन लिया और सोचा काश यह चट्टान एक बिस्तर होता तो मैं कुछ देर इसपर विश्राम कर लेता। राजा ने अभी ऐसा सोचा ही था कि वह चट्टान एक आलीशान बिस्तर में तब्दील हो गई। राजा की ख़ुशी और आश्चर्य का ठिकाना न रहा।

बिस्तर पर आराम से बैठकर राजा ने सोचा कि अब यदि कुछ खाने-पीने को मिल जाए तो क्या कहने। इतना सोचते ही राजा के आस-पास खाने के कई व्यंजन, फल इत्यादि आ गये। अब राजा और भी आश्चर्य से भर गया। उसने आराम से खाने का मज़ा लिया और बिस्तर पर लेट गया।

इस सब के बीच राजा अँगूठी को उँगली से उतारना भूल गया और उसकी आँख लग गई।

नींद में राजा ने देखा कि उसका घोड़ा उसे छोड़कर भाग गया है। अचानक राजा उठकर बैठ गया और देखता क्या है कि उसने घोड़े को जिस जगह पर बाँधा था, घोड़ा वहाँ नहीं था। अब तो राजा बहुत परेशान हुआ, इधर-उधर घोड़े की तलाश करने के बाद वह पैदल ही अपने राज्य की ओर चलने लगा। शाम होने को थी धीरे‌-धीरे अँधेरा होने लगा था, अचानक राजा के मन में विचार आया कि कहीं वह रास्ता न भटक जाए। इतना सोचना था कि राजा के सामने कई रास्ते प्रकट हो गए। अब उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह किस रास्ते जाए।

काफी देर भटकने के बाद राजा एक जगह बैठ गया और सोचने लगा कि अँधेरा बढ़ रहा है, रात होने को है, यदि शेर आ गया तो…………………

The secret in Hindi

अँगूठी अब भी राजा के हाँथ में थी…..

जब हमनें यह कहानी सुनी थी, तब इस कहानी का मतलब समझ नहीं आया था। दरअसल यह एक प्रतीकात्मक कहानी है।

यह कहानी हमारे अवचेतन मन की शक्तियों की तरफ इशारा करती है। जिस तरह से कोई भी उस अंगूठी का उपयोग कर चमत्कारी परिणाम पा सकता था उसी तरह से हम अपने अवचेतन-मन के सहारे अपने जीवन में अद्भुत और मनचाहे परिणाम हासिल कर सकते हैं। लेकिन हमारा अवचेतन-मन अच्छे और बुरे में भेद नहीं करता, वह हमारे विचारों को हू-ब-हू ग्रहण कर लेता है और उसके अनुरूप परिणाम उत्पन्न करता है। इसलिए हमें अपने विचारों के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए।  

पिछले अंक में हमनें सफलता के 4 नियमों की बात की थी, जिनका उपयोग करके कोई भी इंसान जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। उनमें से चौथा नियम है आकर्षण का नियमआकर्षण का नियम 21वीं सदी के सबसे ज़्यादा सशक्त और प्रामाणिक नियमों में से एक है। आपको इसपर विश्वास हो या न हो यह काम करता है।

दुनियाभर में जितने भी सफल लोग हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में हों, जाने‌-अनजाने उन सभी ने आकर्षण के नियम का उपयोग अवश्य ही किया है।

यदि आप इस शक्तिशाली और प्रामाणिक नियम के बारे में विस्तार से जानना और अपने जीवन में प्रयोग कर ज़ादुई परिणाम पाना चाहते हैं तो आपको ‘रहस्य’(THE SECRET) क़िताब अवश्य पढ़नी चाहिए।

'रहस्य'(THE SECRET IN HINDI)

‘रहस्य’(THE SECRET IN HINDI) आस्ट्रेलियाई लेखिका और फ़िल्ममेकर रॉन्डा बर्न की अंग्रेज़ी क़िताब द सीक्रेट(THE SECRET) का हिंदी अनुवाद है। यह क़िताब वर्ष 2006 की बेस्ट सेलर्स सेल्फ-हेल्प बुक रही है। दुनियाभर में अब तक लगभग 50 से भी अधिक भाषाओं में इसका अनुवाद हो चुका है 30 मिलियन से भी अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं।  

मार्च 2006 में The Secret नाम से एक फ़िल्म रिलीज़ हुई थी बाद में नवंबर 2006 मे इसी नाम(THE SECRET) से क़िताब प्रकाशित हुई। यह Wallace Wattles की क़िताब The Science of Getting Rich से प्रेरित है। जो कि Rhonda Byrne कि बेटी ने 2004 में उन्हें तब दी थी जब उनका जीवन व्यक्तिगत आघातों के दौर से गुज़र रहा था | यह क़िताब(THE SECRET) व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित दुनिया के 24 सफलतम व्यक्तित्वों के साक्षात्कारों का संग्रह है |

इस क़िताब(रहस्य/ THE SECRET IN HINDI) में Rhonda Byrne ने मैडम Blavatsky और Norman Vincent Peel के उस सिद्धांत को, विस्तार से बताया है जिसमें उन्होंने बताया था कि, हम जिन चीज़ों के बारे में सोचते हैं वह हमारी जिंदगी में प्रकट हो जाती हैं। इस क़िताब(रहस्य/ THE SECRET IN HINDI) में Rhonda Byrne ने ऐसे ऐतिहासिक लोगों के उदाहरण प्रस्तुत किये हैं जिन्होंने इन सिद्धांतों का उपयोग करके निश्चित सफलता प्राप्त की है | इस क़िताब(रहस्य/ THE SECRET IN HINDI) में 3 चरणों की एक प्रक्रिया को परिभाषित किया गया है:

रचनात्मक प्रक्रिया(Creative Process)

रहस्य की रचनात्मक प्रक्रिया बाइबल की न्यू टेस्टामेंट से ली गई है। इससे आपको यह सरल मार्गदर्शन मिलता है कि अपनी मनचाही चीज़ पाने के तीन आसान क़दम कौन से हैं।

“And all things, whatsoever ye shall ask in prayer, believing, ye shall receive.”

(और सभी चीज़ें, जो भी तुम प्रार्थना में मांगोगे, विश्वास करोगे, तुम्हें प्राप्त होगा।)  (Matthew 21:22)
The secret in Hindi

Step 1 : मांगो – Ask

इस प्रक्रिया का पहला क़दम मांगना है। ब्रह्माण्ड को आदेश दें। ब्रह्माण्ड को बता दें कि आप क्या चाहते हैं? ब्रह्माण्ड आपके विचारों पर प्रतिक्रिया करता है। इसलिए मांगने की आदत डाल लें। अगर आपको विकल्प चुनना हो, लेकिन आप यह तय नहीं कर पा रहे हों कि किस राह पर जाएं, तो मार्गदर्शन मांगें! आपको ज़िंदगी के किसी भी क्षेत्र में असफल होने की ज़रूरत नहीं है। बस मांग लें!

Step 2 : मानो – Believe

इस प्रक्रिया का दूसरा क़दम मानना/यक़ीन करना है। यक़ीन करें कि वह चीज़ आपकी हो चुकी है। आपको यक़ीन करना होगा कि वह चीज़ आपको मिल चुकी है। आपको विश्वास होना चाहिए कि जिस पल आपने उसे मांगा है, उसी पल वह आपकी हो चुकी है। आपको पूरी और पक्की आस्था रखनी है। अगर आप कैटेलॉग से किसी चीज़ का ऑर्डर दे देते हैं, तो इसके बाद आप तसल्ली से बैठ जाते हैं और ज़िंदगी में आगे बढ़ जाते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि आपने जिस चीज़ का ऑर्डर दिया है, वह आपको मिल ही जायेगी।

Step 3 : पाओ– Receive

प्रक्रिया का तीसरा और आख़िरी क़दम है पाना। इसके बारे में अच्छी भावनाएँ महसूस करें। उसी तरह महसूस करें, जिस तरह आप उस चीज़ को पाने के बाद महसूस करेंगे। इसे अभी मह्सूस करें।

एक बार मांगें। फिर यक़ीन करें कि आप उसे पा चुके हैं। और फिर अच्छा महसूस करके उसे पा लें। जब आप अच्छा महसूस करते हैं, तब आप पाने की फ़्रीक्वेंसी पर हैं। आप सारी अच्छी चीज़ों को अपनी ओर लाने की फ़्रीक्वेंसी पर हैं और आपको मांगी हुई चीज़ मिल जायेगी। ज़ाहिर है, आप सिर्फ़ वही चीज़ मांगेंगे, जिसके मिलने पर आपको अच्छा महसूस हो, है ना? इसलिए अगर आप ख़ुद को अच्छा महसूस करने की फ़्रीक्वेंसी पर ले आते हैं, तो आप उसे पा लेंगे।

इस क़िताब(रहस्य/ THE SECRET IN HINDI) में लेखिका ने उदाहरणों के माध्यम से मनचाही चीज़ों को प्राप्त करने में कृतज्ञता(Gratitude) और मानसिक-दर्शन(Visualization) के महत्व को बताया है। बाद के अध्याय ब्रह्मांड के बारे में अधिक सामान्य विचारों के साथ, किसी की समृद्धि, संबंधों और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का वर्णन करते हैं।

जब आप इस क़िताब(रहस्य/ THE SECRET IN HINDI) को देखते हैं तो पहली नज़र में ही यह आपको आकर्षित कर लेती है। कवर डिज़ाइन, कवर का रंग और ऊपर लिखे शब्दों को बहुत ही आकर्षक बनाया गया है। क़िताब के भीतर के पन्ने भी बहुत ही ख़ूबसूरती से डिज़ाइन किए गए हैं। क़िताब के हर पन्ने पर आपको उद्धरण देखने को मिलेंगे जो दुनिया के 24 अतिविशिष्ट व्यक्तियों के साक्षात्कारों से लिए गए हैं। यदि आप इस फ़िल्म को देखते हैं तो यही कोटेशंस आपको सुनने को भी मिलते हैं।

पूरी फ़िल्म और क़िताब(रहस्य/ THE SECRET IN HINDI) में भाषा इतनी प्रभावी है कि हर बार आप को लगेगा जैसे सीधे आप से बात की जा रही है। बीच-बीच में लेखिका के द्वारा दिए गए विवरण आपको बाँधे रखते हैं। जब एक बार आप क़िताब पढ़ना या फ़िल्म देखना शुरू करते हैं तो इसे ख़त्म किए बिना उठना नहीं चाहेंगे।

यदि आप इस क़िताब(THE SECRET IN HINDI) को या फ़िल्म की DVD ख़रीदना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से ख़रीद सकते हैं।

रहस्य (THE SECRET IN HINDI):      https://amzn.to/39ptoLE

The Secret (ENGLISH)    :   https://amzn.to/3qbXwzI

The Secret DVD(6 Languages):   https://amzn.to2HMbZ4h

इस क़िताब(रहस्य/ THE SECRET IN HINDI) के प्रकाशित होने से लेकर अब तक दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने इसमें बताई गई बातों का अनुसरण कर अपार सफलता पाई है। यदि आप भी अपने जीवन में प्रचुरता का अनुभव करना चाहते हैं तो न केवल इस क़िताब को पढ़ें, बल्कि बताए गए उपायों का अनुसरण पूरी ईमानदारी से करें, तभी आप जान पायेंगे कि आपका जीवन रहस्यों से भरा हुआ है।

The secret in Hindi

इसीलिए मैं कहता हूँ कि (रहस्य/ THE SECRET IN HINDI) ‘एक क़िताब नहीं, यह जीवन का महान् रहस्य है।’

SUBSCRIBE- MSUVACH-BOOKTUBE

FOR MORE BOOKS REVIEWS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *