Gold Medalist Neeraj Chopra Biography in Hindi (Javelin Thrower)

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, भाला फेंक एथलीट, ओलंपिक 2020 | Neeraj Chopra Biography in Hindi (Gold Medalist, Great Javelin Thrower)

नीरज चोपड़ा (भाला फेंक एथलीट) का जीवन परिचय, रिकॉर्ड, ओलंपिक-2020, Neeraj Chopra Biography in Hindi (Javelin Thrower) Olympics 2020 (Gold Medal) , Personal Best, Best Throw, World Ranking etc.

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) की भाला फेंक प्रतियोगिता (Javelin Throw) के ग्रुप ए में 7 अगस्त 2021 को स्वर्ण पदक(Gold Medal) अर्जित कर इतिहास बना दिया। पूरा देश नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। फाइनल में नीरज ने पहले प्रयास में 87.03मीटर भाला फेंककर निर्णायक बढ़त बना ली थी। दूसरे प्रयास में उन्होंने 87.58 मीटर का ऐतिहासिक लक्ष्य रख दिया जिसके आस-पास भी कोई पहुँच नहीं सका और स्वर्ण पदक (Gold Medal) नीरज चोपड़ा के नाम दर्ज़ हो गया। इस प्रतियोगिता में नीरज 12 प्रतिभागियों में शीर्ष पर रहे।

इसी के साथ उन्होंने अपने क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड से भी ज़्यादा दूर भाला फेंका। जैवलिन थ्रो में ये भारत का अब तक का पहला पदक है। इतना ही नहीं एथलेटिक्स में भी ये भारत का पहला ही स्वर्ण पदक (Gold Medal) है।

रजत पदक चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज (86.67 मीटर) के पास गया और उनके हमवतन विट्ज़स्लाव वेसेली ने कांस्य (85.44 मीटर) जीता।

टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) की भाला फेंक प्रतियोगिता (Javelin Throw) के ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। ओलंपिक में पदार्पण कर रहे चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई थी। पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन चोपड़ा ग्रुप ए में 16 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे। उनका निज़ी और इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है। आइए नीरज चोपड़ा के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi)

Gold Medalist Neeraj Chopra Biography in Hindi (Javelin Thrower)
Gold Medalist Neeraj Chopra Biography in Hindi (Javelin Thrower)
नामनीरज चोपड़ा
जन्म24 दिसंबर, 1997
जन्म स्थानपानीपत (हरियाणा)
उम्र23 साल
मातासरोज देवी
पितासतीश कुमार
नेटवर्थउपलब्ध नहीं
शिक्षास्नातक
कोचउवे होन (Uwe Hohn, Germany)
विश्व रैंकिंग4
पेशाभारतीय एथलीट (जेवलिन थ्रो)
धर्महिन्दू
प्रसिद्ध हैंओलम्पिक स्वर्ण पदक (Gold Medal ) जीतने वाले पहले भारतीय एथिलीट(टोक्यो ऑलम्पिक 2020) 87.58मीटर
राष्ट्रमंडल खेलों में जेवेलिन थ्रो फेंकने में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
(Neeraj Chopra Biography in Hindi)

(Neeraj Chopra Biography in Hindi) Neeraj wins The Gold Medal for Country after 41 years.

जन्म एवं परिवार (Birth and Family)

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत शहर में हुआ था। नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है और इनकी माता का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं। नीरज चोपड़ा के पिता जी पेशे से किसान हैं। पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा में रहते हैं। नीरज चोपड़ा की माताजी एक गृहणी (House Wife) हैं और इनके पिता जी के साथ खंडरा में रहती हैं।

नीरज चोपड़ा 5 भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। नीरज चोपड़ा की अभी तक शादी नहीं हुई है और न ही किसी अफ़ेयर की जानकारी उपलब्ध नहीं है। नीरज पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर केंद्रित है, उनका पूरा ध्यान अपने खेल को और-और बेहतर करने में है।

शिक्षा (Education)

नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से ही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

कोच (Coach)

(Neeraj Chopra Biography in Hindi)   Neeraj with His Coach Uwe Hohn
(Neeraj Chopra Biography in Hindi) Neeraj Chopra with His Coach Uwe Hohn

नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन (Uwe Hohn) हैं जो कि जर्मनी के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। उवे होन से ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा प्रदर्शन बेहतर हुआ है।

उवे होन (Uwe Hohn) (जन्म 16 जुलाई 1962) एकपूर्व जर्मन ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं, जिन्होंने भाला फेंक (Javelin Throw) में विश्व कीर्तिमान बनाया था। होन 104.8 मीटर के अपने विश्व रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर या उससे अधिक की दूरी तक भाला फेंकने वाले दुनिया के एकमात्र एथलीट हैं।

रिकॉर्ड (Record)

नीरज चोपड़ा ने 2012 से लेकर अब तक अनेकों कीर्तिमान बनाये हैं।

साल 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक कर Gold Medal हासिल किया था।

नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने साल 2013 में दूसरा स्थान हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी पोजिशन बनाई थी।

नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर भाला फेंककर अपने एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह प्रतियोगिता साल 2015 में आयोजित हुई थी।

नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था और Gold Medal हासिल किया था।

साल 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.23 मीटर की भाला फेंककर Gold Medal हासिल किया था।

साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेलों में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और Gold Medal अपने नाम किया।

साल 2018 में ही नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम्स में 88.06 मीटर भाला फेका और Gold Medal जीतकर देश का नाम रोशन किया।

07अगस्त 2021- टोक्यो ओलम्पिक 2020- 87.58 मीटर के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक Gold Medal हासिल करने वाले पहले भारतीय एथिलीट।

नीरज चोपड़ा, एक ही साल में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल Gold Medal हासिल करने वाले पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर हैं। इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके पहले साल 1958 में मिल्खा सिंह ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

(Neeraj Chopra Biography in Hindi)
Gold Medalist Neeraj Chopra Biography in Hindi (Javelin Thrower)
Neeraj Chopra (Javelin Thrower)

Tokyo ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020)

भाला फेंक एथलीट (Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा ने 07/08/2021 को टोक्यो ओलंपिक में परफेक्ट जैवलिन थ्रो कर फाइनल में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया।

इसके पहले 04/08/2021 को फाइनल में अपनी जगह बनाई और ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक का पहला मेडल दिलाने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर थ्रो के साथ क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहते हुए ओलंपिक फाइनल में अपनी पोजीशन बनाने वाले पहले इंडियन जैवलिन प्लेयर बने। जिसके कारण नीरज चोपड़ा से देश को Gold Medal की आस जगी थी।

जैवलिन थ्रो में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर क्वालीफिकेशन लेवल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ टॉप 12 खिलाड़ी फाइनल में अपनी पोजीशन बनाई। फाइनल मैच 7 अगस्त को 4:30 बजे हुआ। फ़िनलैंड के लस्सी एटेलटालो एक और थ्रोअर थे, जिन्होंने पहली कोशिश में ऑटोमेटिकली रूप से क्वालीफाई कर लिया।

इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करके एक अविजित बढ़त बना ली थी, जिसके आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं पहुँच पाया और इस तरह उन्होंने स्वर्ण पदक (Gold Medal)  हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया।

विश्व रैंकिंग (World Ranking)

नीरज चोपड़ा की वर्तमान में विश्व रैंकिंग जैवलिन थ्रो कैटेगरी में चौथे स्थान पर है। इसके अलावा वे कई मैडल एवं पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

पदक और पुरस्कार (Medal and Award)

सालमैडल व पुरस्कार
2012राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप स्वर्ण पदक (Gold Medal)
2013राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक
2016तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
2016एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
2017एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल (Gold Medal)
2018एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण पदक (Gold Medal)
2018अर्जुन पुरस्कार
2020Tokyo ओलंपिक स्वर्ण पदक (Gold Medal)
(Neeraj Chopra Biography in Hindi) Neeraj with His Coach Uwe Hohn

(Neeraj Chopra Biography in Hindi)

आशा है नीरज चोपड़ा के बारे में प्रस्तुत जानकारी (Neeraj Chopra Biography in Hindi) आपको अच्छी लगी होगी। अपनी राय कमेंट कर के ज़रूर बतायें।